वादा करना है...
वादा करना है...
वादा करना है अब हमको
हम खुद को बेहतर बनाएंगे
जो अब तक ना हासिल कर पाए
अब उस मंज़िल को पाएंगे।
माना कि बहुत कठिन है डगर
पर अब हम चलते जाएंगे
पथ की बाधाओं को पार करेंगे
मुसीबतों से ना घबराएंगे।
वादा करना है अब हमको...
हो राह में भले ही घने जंगल
या दुःख की दरिया बीच पड़े
जब चल पड़े हैं राह संघर्ष की
अब विजय पताका फहराएंगे।
वादा करना है अब हमको...
दिखती है केवल मंज़िल हमको
हम अर्जुन बन चल जाएंगे
लगाएंगे निशाना केवल आँख पर
वरण विजयश्री का कर आयेंगे।
वादा करना है अब हमको...
