STORYMIRROR

Devkaran Gandas

Inspirational

3  

Devkaran Gandas

Inspirational

वादा करना है...

वादा करना है...

1 min
278


वादा करना है अब हमको

हम खुद को बेहतर बनाएंगे

जो अब तक ना हासिल कर पाए

अब उस मंज़िल को पाएंगे।


माना कि बहुत कठिन है डगर

पर अब हम चलते जाएंगे

पथ की बाधाओं को पार करेंगे

मुसीबतों से ना घबराएंगे।

वादा करना है अब हमको...


हो राह में भले ही घने जंगल

या दुःख की दरिया बीच पड़े

जब चल पड़े हैं राह संघर्ष की

अब विजय पताका फहराएंगे।

वादा करना है अब हमको...


दिखती है केवल मंज़िल हमको

हम अर्जुन बन चल जाएंगे

लगाएंगे निशाना केवल आँख पर

वरण विजयश्री का कर आयेंगे।

वादा करना है अब हमको...



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational