जिद्दी बन
जिद्दी बन
चलती चल तू, परवाह मत कर,
एक दिन तू फलक पर छाएगी,
भले ही बन जाए जिद्दी मंजिल,
एक दिन वो भी चलकर आयेगी,
तेरा काम है केवल मेहनत करना
तेरी मेहनत में ना कोई कसर रहे
फिर सारा जमाना तेरा ही होगा
और तू जो भी चाहेगी वो पाएगी।
