STORYMIRROR

Devkaran Gandas

Inspirational

3  

Devkaran Gandas

Inspirational

जिद्दी बन

जिद्दी बन

1 min
123

चलती चल तू, परवाह मत कर,

एक दिन तू फलक पर छाएगी,

भले ही बन जाए जिद्दी मंजिल,

एक दिन वो भी चलकर आयेगी,

तेरा काम है केवल मेहनत करना

तेरी मेहनत में ना कोई कसर रहे

फिर सारा जमाना तेरा ही होगा

और तू जो भी चाहेगी वो पाएगी।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational