STORYMIRROR

Deepak Dixit

Comedy

2  

Deepak Dixit

Comedy

उम्र हो गयी बासठ

उम्र हो गयी बासठ

1 min
198

बाल हो रहे सफाचट

उम्र हो गयी बासठ 

दिमाग में चलती खटपट 

दिल अभी भी है नटखट 


अरे कहाँ घुसा आ रहा है 

दो कदम पीछे हट

मेरे पर्सनल स्पेस में मत घुसना 

मारूंगा एक झापड़ 


चलता हूँ अटक अटक 

ध्यान जाये ना भटक 

जीत और हार का 

हिसाब क्या अब क्या लगाना ,

सिक्का मेरा ही तो है 

चित्त गिरे या पट्ट


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy