STORYMIRROR

Deepak Dixit

Others

4  

Deepak Dixit

Others

दर्जी

दर्जी

1 min
239

बाज़ारीकरण के इस दौर में बेचारे

दर्जी कहीं खोते जा रहे हैं

और हम सिले हुए कपड़ों की जगह रेडीमेड कपड़ों के 

आदी होते जा रहे हैं


और फिर हमारे रिश्ते भी तो

आजकल रेडीमेड कपड़ों कि तरह हो गए है

इसकी भीनी-भीनी सी खुशबू कहीं उड़ चुकी है

इनमें गुथे हुए अरमान कहीं खो गए है


जो पसंद आ गया तो खरीद डाला

जब तक मन भाया रगड़ डाला

लो हो गयी लाइफ झिंगालाला


इस्तेमाल के बाद बासी खबर की तरह किसी कोने में गुम हो जाते हैं

मर-मर के जिन्दा तो रहते हैं पर नज़र कहीं नहीं आते हैं

इस तरह नए आने वाले रिश्तों के लिए जगह बनाते हैं

और ज़िन्दगी की गाड़ी को आगे बढ़ाते हैं


अगर आपकी जेब में पैसा है

तो आप इस लुप्त होती प्रजाति को भी पाल सकते हैं

जो आपकी पर्सनाल्टी में जान डाल सकते हैं

इनके दम पर आप बड़े ठाठ से रहते हैं

पर अमीरों की दुनिया में

इन्हें दर्जी नहीं डिज़ाइनर कहते हैं


Rate this content
Log in