STORYMIRROR

Deepak Dixit

Others

3  

Deepak Dixit

Others

मधुशाला

मधुशाला

1 min
7


अंग्रेजी में मधुशाला को बार कहते हैं

क्योंकि जब कोई यहां सिर्फ एक बार आता है तो फिर बार-बार आता है

उसे फिर वहां जन्नत का मजा आता है और वह इसका आदी हो जाता है

और फिर और फिर वह सारी दुनिया से कट कर अपनी जन्नत वहीं बसाता है

सारे जहां का दर्द उसके जिगर में उतर आता है

और इस तरह उसके लीवर में लिवर सिरोसिस हो जाता है

इसका एक दूसरा पहलू यह भी है कि

नशेड़ियों की सच्ची बाते सुन सुनकर

किसी-किसी को आत्मज्ञान हो जाता है

और इस तरह वह कवि या शायर बन जाता है


Rate this content
Log in