मधुशाला
मधुशाला
1 min
10
अंग्रेजी में मधुशाला को बार कहते हैं
क्योंकि जब कोई यहां सिर्फ एक बार आता है तो फिर बार-बार आता है
उसे फिर वहां जन्नत का मजा आता है और वह इसका आदी हो जाता है
और फिर और फिर वह सारी दुनिया से कट कर अपनी जन्नत वहीं बसाता है
सारे जहां का दर्द उसके जिगर में उतर आता है
और इस तरह उसके लीवर में लिवर सिरोसिस हो जाता है
इसका एक दूसरा पहलू यह भी है कि
नशेड़ियों की सच्ची बाते सुन सुनकर
किसी-किसी को आत्मज्ञान हो जाता है
और इस तरह वह कवि या शायर बन जाता है
