STORYMIRROR

Deepak Dixit

Others

4  

Deepak Dixit

Others

आज में सठियाने लगा हूँ (अपने साठवें जन्मदिन पर)

आज में सठियाने लगा हूँ (अपने साठवें जन्मदिन पर)

1 min
373

इस बार के जन्म दिन पर

और दिलकश मैं नजर आने लगा हूँ

सीनियर सिटीजन क्लब में

एंट्री अब पाने चला हूँ

आज में सठियाने लगा हूँ


साठ बसंत देख लिए

साथ में और कितने ही मौसम भी रंग भी

मौत के नजदीक अब और मैं आने लगा हूँ

आज में सठियाने लगा हूँ


घड़ी कलेण्डर के बंधनों से आज़ाद होकर

मस्त होकर जीना सीख लिया है

वक्त से ऊपर कहीं जाने लगा हूँ

आज में सठियाने लगा हूँ


शायरी का शौक पाल लिया हमने अब

सब समझते हैं कि मैं बड़बड़ाने लगा हूँ

रात दिन कविता ग़ज़ल गाने लगा हूँ

आज में सठियाने लगा हूँ


खुद को नहीं है होश

क्या कहे जा रहा हूँ में बेखबर

बिन पिये ही आज लड़खड़ाने लगा हूँ

ये किधर मैं अब जाने लगा हूँ

आज में सठियाने लगा हूँ



Rate this content
Log in