STORYMIRROR

Rajivani singh

Inspirational

4  

Rajivani singh

Inspirational

उम्मीद

उम्मीद

1 min
278

          

बहुत खामोश है ये रात और दिन

कुछ अनजाना सा डर है हर दिन

लेकिन इस उम्मीद की एक लौ को जालाए रखना

ये दिन भी बीत जाएगे

बस थोड़ा होसला जमाए रखना।

 

बहुत कठिन है ये वक्त ,बहुत कठिन है ये वक्त

पर वक्त तो वक्त है ये बीत ही जाएगा

पतझड़ के बाद फिर बंसत ही तो आएगा

बस तुम उम्मीद की एक लौ जालाए रखना

ये दिन भी बीत जाएगें

बस थोड़ा होसला जामाए रखना


अजनबी सा है रिश्ता आज -कल अपनो के साथ

बहुत दिन हुए मुस्कुराए हुए अपनो के साथ

फिर महफ़िल सजेगी फिर गीत गाएगे

इस उम्मीद को बनाए रखना

ये दिन भी बीत जाएगें

बस थोड़ा हौसला बनाए रखना।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational