उम्मीद
उम्मीद




शमा उम्मीद की जलाए रखना
हौसला अपना बनाए रखना।
आज नहीं तो कल मिल ही जाएगी मंजिल
जीवन पथ पर कदम बढ़ाए रखना।
सुख-दुःख तो चक्र है जीवन का
संकट में तू धैर्य बनाए रखना
शमा उम्मीद की जलाए रखना।
हरअंधेरी रात के बाद आती है नई सुबह
ये बात दिल में बिठाए रखना
शमा उम्मीद की जलाए रखना।