STORYMIRROR

Gangotri Priyadarshini

Inspirational

3  

Gangotri Priyadarshini

Inspirational

उम्मीद की रोशनी

उम्मीद की रोशनी

1 min
252


आज का दिन खतम हुआ तो क्या हुआ?

उम्मीद अभी भी कायम है,

नई सूरज की रोशनी,

सुनहरी सुबह,हवा की महसूस,

होठों पे मुस्कान और

सांसों की आवाजाही अभी कायम है ।।

हौसला मत खो देना मेरे यारों

जीवन की खुशियां और भी कई है ;

कितनी भी कठिनाई से भरी हो जिंदगी

अपनों को खुश देखकर मुस्कुरा देना जरा,

खुद की कुछ गम हो तो बांटना जरूर ।।

राहों तलक फूल बिखर जाए

कांटों की तकलीफ़ थोड़ा कम लगने लगे ;

धुंधली सि उम्मीद भी झंकझोर जाए

हासिल की तम्मना ले जाए खुले तकदीर की और ,

फिर तो ये दिल थोड़ा सुकुन से सो जाना ।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational