STORYMIRROR

Saurav mishra

Romance

3  

Saurav mishra

Romance

तू

तू

1 min
254

एक चुपचाप सी रात की

खिलखिलाती सुबह है तू

मन के गहन अंधकार में 

रौशनी कि जिरह है तू 

एक लंबे पतझड़ के बाद

चहकती सी कली है तू 

वीरान पड़ी ज़िंदगी में

महफ़िल वाली खलबली है तू 

मेरी आन भी तू मेरी बान भी तू 

मेरे वजूद की पहचान है तू 

मेरे परिपक्वता भरे लेख की

शीर्षक एक नादान है तू 

मेरे बिखरे हुए भाग्य के

हर कोने की साज़ है तू

कैसे जीयूं तुझ बिन मेरे 

अब जीने का अंदाज़ है तू


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance