तू
तू

1 min

268
एक चुपचाप सी रात की
खिलखिलाती सुबह है तू
मन के गहन अंधकार में
रौशनी कि जिरह है तू
एक लंबे पतझड़ के बाद
चहकती सी कली है तू
वीरान पड़ी ज़िंदगी में
महफ़िल वाली खलबली है तू
मेरी आन भी तू मेरी बान भी तू
मेरे वजूद की पहचान है तू
मेरे परिपक्वता भरे लेख की
शीर्षक एक नादान है तू
मेरे बिखरे हुए भाग्य के
हर कोने की साज़ है तू
कैसे जीयूं तुझ बिन मेरे
अब जीने का अंदाज़ है तू