STORYMIRROR

सतीश कुमार मीणा

Abstract Others

4  

सतीश कुमार मीणा

Abstract Others

तू ही तो हैं

तू ही तो हैं

1 min
373

मुझे ममत्व का पाठ पढ़ा के,

वो मुझे हृदय में बसाती है।

जब आंखों से ओझल होऊं,

नयनों में आंसू ले आती हैं।


उस प्रेम के, उन भावों की,

मैं कीमत नहीं चुका सकता।

तू ही तो है मेरी जन्मदात्री,

तेरा हाथ सदा सिर रहता।।


मां! मैं बाती और तू है दिया,

तेरे तेल से ही तो जलता हूं।

तेरी थाली की रोटी को ही,

मैं खाकर पग-पग चलता हूं।


उस दूध, अन्न से बनी देह को,

तेरे चरणों में झुका के रखता।

तू ही तो है मेरी जन्मदात्री,

तेरा हाथ सदा सिर रहता।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract