तुमको ग़र चलना हैं
तुमको ग़र चलना हैं
न डरना है,
न ठहरना है,
तुमको ग़र चलना है !
जीत को उतार,
जीवन को पुकार,
तुमको ग़र चलना है !
मिले कांटे तो मुस्कुरा,
चलने की जिद्द बढ़ा,
तुमको ग़र चलना है !
कोई मसखरे में डूबा,
तुम उत्साह की उपज बढ़ा,
तुमको ग़र चलना है !
ताने मारने वाले को,
तुम मुस्कुरा के बता,
तुमको ग़र चलना है !
दर्जनों बार हार जाओ,
पर थक बैठना नहीं,
तुमको ग़र चलना है !
जहां तुमसे मुहब्बत करता है,
तुम ख़ुद से मुहब्बत करो
तुमको ग़र चलना है !
मुहब्बत का माहौल बना,
मुसीबत को ढाल बना,
तुमको ग़र चलना है !
जीत के लिए,
जीवन से जंग ज़रूरी है,
तुमको ग़र चलना है !
