तुम कितने बदल गये
तुम कितने बदल गये
कुछ ख्वाब बदल गये
कुछ अहसास बदल गये
बात करने के अन्दाज
बदल गये
वो कहते हैं हम बदल गये
हमारा लहजा बदल गया
एक बात बताओ मेरे दोस्त
हमारी दोस्ती के दरमियां
तुम कितने बदल गये
सफर भी बदल गये
रास्ते भी बदल गये
हम जो लिखते थे
वो अल्फाज बदल गये
कुछ चेहरे बदल गये
कुछ नजारे बदल गये
एक बात बताओ मेरे दोस्त
हमारी दोस्ती के दरमियां
तुम कितने बदल गये।
