ठंड
ठंड
मुझे अच्छा लगता है
ठंड भरी शामों में
तुम्हारी बाँहों के घेरे में,
बर्फ़ीली वादियों में
तुम्हारी गर्म सांसों में,
खुद को छुपाना..खो जाना.
ठंड की आगोश में
छुप जाती है धारा जैसे
ओढ़ कर दुधिया चादर।
मुझे अच्छा लगता है
ठंड भरी शामों में
तुम्हारी बाँहों के घेरे में,
बर्फ़ीली वादियों में
तुम्हारी गर्म सांसों में,
खुद को छुपाना..खो जाना.
ठंड की आगोश में
छुप जाती है धारा जैसे
ओढ़ कर दुधिया चादर।