तस्वीर
तस्वीर
जो तस्वीर सजाई थी तेरी इन आंखों में हर पल
कोई निकाल नहीं सकता उन यादों को आज तक
तुम क्या जानो प्यार क्या होता है
जो दिल में बसा रहे यही प्यार होता है
प्यार तो दिल में होता है जो उतरकर आंखों पर आता है
प्यार को पाना ही नहीं प्यार में खो जाना भी प्यार कहा जाता है
तस्वीर जो तेरी दिल में बसी है
वहीं तस्वीर आंखों में छुपी है
तस्वीर सामने रखी हो चाहे कहीं भी छिपी हो
कोई चाहे या ना चाहे वो किसी की नजरों से ना बची है
तस्वीर से प्यार का पैगाम मिलता है
जिसे हम देख नहीं सकते
वह हमारे दिल का हाले बयां सुनता है.