STORYMIRROR

V. Aaradhyaa

Inspirational

4  

V. Aaradhyaa

Inspirational

तराज़ू के एक तरफ बाट रखना

तराज़ू के एक तरफ बाट रखना

1 min
3

अगर दोगे नफ़रत तो नफ़रत मिलेगी ;

कैसे भला किसी की,मुहब्बत मिलेगी !


नज़र को नज़र से,चुराना भी सीख लो ;

तभी तो उसके दिल में,हिरासत मिलेगी !


सपनों ने लूट लिया सबको इस तरह ;

कभी तो हकीकत में,हकीकत मिलेगी !


अपने पैरों पर खड़े हो,खुद के दम पर ;

तुम बाट में हो कि कोई वसीयत मिलेगी !


माता, पिता को मान लो अगर खुदा तुम ;

तो देखना तुम्हें ज़रूर बरक्क़त मिलेगी !


कूद रहे हो इश्क के मैदान में तो सोच लो ;

आगे फ़क़त कोई हसीन सी मुसीबत मिलेगी !


अपने मुल्क के लिए हो जाओ कुर्बान यारा ;

तभी तुम्हें सबके दिलों में ,सच्ची इज्जत मिलेगी !



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational