तिरंगा ध्वजम
तिरंगा ध्वजम
छा रहा है, आज हर जगह तिरंगा ध्वजम
क्या युक्रेन औऱ क्या अन्य विश्व जगतम
रूस करता है, इस कदर सम्मान भारतम
तिरँगेवाली जगह को कर रहा, वो वंदनम
युक्रेन पर हाल ही उसने हमला किया है,
छोड़ रहा, वह जगह जहां लगा यह ध्वजम
आज विश्व मे भारत की ताकत है, कितनी
अंदाजा युक्रेन कह रहा, बचालो मोदी त्वम
अमेरिका ने छोड़ा, सुरक्षित हिंद भजनम
रूस है, बहुत बेरहम, मिटा देगा, युक्रेन तनम
रूस देश, करता है, केवल इज्जत भारतम
युक्रेन में, भारतीयो को न कर रहा, हताहतम
एकमात्र आशा बची हुई, युक्रेन की भारतम
युक्रेन तूने भी भूत में बहुत दिये, जख्म मम
हमारे शत्रु देश पाक को दी, तूने यूरेनियम
जब हमने मांगी, हमें दी तूने भरम शबनम
तेरे कारण मित्र, रूस को न बनाएंगे, दुश्मन
रूस ने भूत में, हमे बहुत दिए, सहारे गजब
हम शांति के दूत है, अहिंसा मानते ख़ूब है
इसलिये रूस को मनाया है, हमने इस जन्म
यूक्रेन तू भी छोड़ दे, अपना मिज़ाज गरम
रूस माफ कर देगा, कर तू आत्मसमर्पणम
छा रहा है, आज हर जगह तिरँगा ध्वजम
मजबूत प्रधानमंत्री के कारण हुआ, भवम।
