तीन तलाक
तीन तलाक
तीन तलाक
हुआ नापाक
बना कानून
मिला इंसाफ।
मुस्लिम बहनों को
मिली आज़ादी
"तलाक" कहने पर
ना होगी अब शादी।
बहुत सताया
बहुत रूलाया
मुस्लिम समाज को
फिर भी समझ ना
आया।
ये अब समझेंगे
कानून की भाषा
भारत में रहकर
भारत की आशा।
हम मुक्त गगन के
उड़ते पंछी
क्यूँ बंधे हम ऐसे
जैसे खूंटे संग रस्सी।
एक ऐतिहासिक जीत
एक नया विश्वास
"तीन तलाक" खत्म होने पर
अब होगा देश में विकास।