थोड़ा तो सब्र रखते
थोड़ा तो सब्र रखते
थोड़ा तो सब्र रखते,
करते ईश्वर पर विश्वास,
करते उनसे अनुनय विनय
विनती और अथक प्रयास,
आज हमारी पूरी करते
सकल सृष्टि के पालनहार,
पोषणकर्ता संशय हर्ता
भाग्य विधाता सबका रक्षक
सबका स्वामी करुणा सिंधु
दया के सागर जन जन के
प्रतिपादक हैं थोड़ा तो सब्र
रखते उन पर जो जगत
नियंता पालक हैं।
