STORYMIRROR

बेज़ुबानशायर 143

Abstract Fantasy Inspirational

4  

बेज़ुबानशायर 143

Abstract Fantasy Inspirational

तेरी हर फरमाइश

तेरी हर फरमाइश

1 min
266

हम लड़कों की जिंदगी भी उतनी आसान नही होती

जितना तुम समझ रहे हो

मां के लाड़ले बेटे हैं बेशक पर

 अपनी अलग ही पहचान बनानी पड़ती है


एक नौकरी की खातिर हम

 ढेरों ठोकरे को भी खानी पड़ती है

कभी हर बात में ढेरों नखरे होते थे

हम बाहर रहकर अपनी उन सारी ख्वाहिशों है


" तेरी हर फरमाइश " को भी भुलानी पड़ती है

कुछ लड़कों को जरूरतें ही जगाए रखती है


और कुछ को अपने उन जिम्मेदारियां सोने भी नहीं देती

और जितना तुम सोचते हैं की

हम लड़कों की जिंदगी भी

 उतनी आसान नही होती



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract