तेरी हर फरमाइश
तेरी हर फरमाइश
हम लड़कों की जिंदगी भी उतनी आसान नही होती
जितना तुम समझ रहे हो
मां के लाड़ले बेटे हैं बेशक पर
अपनी अलग ही पहचान बनानी पड़ती है
एक नौकरी की खातिर हम
ढेरों ठोकरे को भी खानी पड़ती है
कभी हर बात में ढेरों नखरे होते थे
हम बाहर रहकर अपनी उन सारी ख्वाहिशों है
" तेरी हर फरमाइश " को भी भुलानी पड़ती है
कुछ लड़कों को जरूरतें ही जगाए रखती है
और कुछ को अपने उन जिम्मेदारियां सोने भी नहीं देती
और जितना तुम सोचते हैं की
हम लड़कों की जिंदगी भी
उतनी आसान नही होती
