STORYMIRROR

tirgar vijayaben

Romance

3  

tirgar vijayaben

Romance

तेरा होना चाहूँ

तेरा होना चाहूँ

1 min
242

तू इतनी बला की खूबसूरत है कि

गर कोई तेरा ज़िक्र भी करता है तो...

बिना इत्र के ही महकने लगता हूँ मैं


हरबार कोशिश यही होती है मेरी

की दूर रहूँ तेरे इन जलवो से...लेकिन

कमबख्त ये दिल है कि सुनता नहीं मेरी


कहते है जो एकबार पसंद आ जाये

वो हमारे जहन में से कभी नहीं जाता

फिर ये तो अपनेआप में बेमिसाल है..!


अब तो यही तलब रखता हूं में

तेरे इन आशिक पे कुछ

इस कदर महेरबान हो जा

की ताउम्र तेरा ही बनकर रहूँ में..।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance