STORYMIRROR

राजकुमार कांदु

Inspirational

3  

राजकुमार कांदु

Inspirational

तेरा भी मेरा भी

तेरा भी मेरा भी

1 min
229

अल्लाह गर हैं तेरे भगवान हैं मेरे भी

है लाल लहू तेरा तो लाल है मेरा भी

इंसान रहो बनके यह सबने सिखाया है

यह देश सबसे पहले है तेरा भी मेरा भी

बांटा है हमने रब को ऐलान कर दो सबको

अब देश ना बांटेंगे ये तेरा भी है मेरा भी

हिन्दू हों चाहे मुस्लिम हम एक माँ के बेटे

मिल जुल कर बढ़ें आगे यह देश हमारा है

बाजू ही हैं हम दोनों एक जिस्म हमारा है

यह भी मुझे प्यारा है वह भी मुझे प्यारा है


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational