स्वरूप लाल बत्ती का
स्वरूप लाल बत्ती का
हर जगह है
बोलबाला अब
लालबत्ती के
स्वरूप की।
कामकाज की
इस दुनिया में
रुके ...
लालबत्ती के
ख़ौफ़ से
कितना भी हो
काम तुम्हें
आज्ञा पालन
तो करनी है।
पहुँच लालबत्ती
की सब कोई जाने
भीड़ में भी
हर कोई पहचाने।
रौब लालबत्ती का
दुनिया जानती है
लालबत्ती की
गाड़ी को
सम्माननीय
नज़रों से देखती है।
जीवन में भी
ध्यान रखें हम
ट्रैफिक के
नियमों का
थोड़ा गर ठहर कर
जाए...
हर कोई मुनासिब
घर लौट के आए।
