STORYMIRROR

Sachin mishra

Tragedy

3  

Sachin mishra

Tragedy

सवाल जिंदा है

सवाल जिंदा है

1 min
142

दौर कोई भी हो ये सवाल जिंदा है

खौफ़ दहशत का ख्याल जिंदा है

अखबारों की आँखें सुर्ख़ है आज

हर बस्ती शहर में बवाल जिंदा है


फ़रेब है उनके शब्दों की बाजीगरी

उजले से घर में मायाजाल जिंदा है

जिधर चलो आँखें खिंचती है कपड़े

हर में दुशासन का कंकाल जिंदा है


ये मोमबतियाँ चीत्कार रही है देखो

जैसे सदियों से कोई मलाल जिंदा है

हर शहर में मिलते है अख़बार रंगे

होना कुछ नहीं हालचाल जिंदा है


कैसा न्याय है मालिक ये मुल्क का

हत्यारों के लिए भी दलाल जिंदा है



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy