सूर्योदय
सूर्योदय
हर दिन नयी खुशियां लाता है सूर्योदय
जीवन हो परता है आशामय
नया दिन नयी संभावनाएं
जितनी बार सूरज की किरणें छूएं मुझे
देती है सफलता की उम्मीदें ।
वैसे शहरी विकास के चलते
सूर्योदय आसानी से शहर में आजकल नहीं दिखता
प्रकृति की ओर जाना पड़ता,
इसीलिए आजकल सभी ऐसे जगहों में
भ्रमण परिकल्पना करते हैं जहां है
सूर्योदय देखने की संभावना।