STORYMIRROR

Phool Singh

Inspirational

4  

Phool Singh

Inspirational

सुखी रहने का तरीका

सुखी रहने का तरीका

1 min
436


वर्णन करता कुछ दुखों के कारण 

ध्यान से मेरी बात सुनो 

पास ना फटकते दर्द कभी भी,शांति से बैठकर ये बात गुणों।।


उगते सूरज से पहले उठना 

न छिपते वक़्त आराम करो  

लेन-देन का हिसाब सही हो, न गुप्त बात का जिक्र करो ।।


बिन कारण न झूठ बोलना

न क्रोधी, मूर्ख से बहस करो  

अपने काम व्यस्त रहों, न इधर-उधर की बात करो ।।


बिन बुलाये कहीं ना जाना 

न बीते दिनों को ज्यादा याद करो  

बिन मांगे कभी सलाह न देना, न हर किसी पर विश्वास करो ।।


संतोष धारण करो अपने जीवन में

न डर को अपने हृदय धरों 

शक करो न कभी किसी पर, न कमाई से ज्यादा खर्चा करो ।।


स्वार्थी बन न सदा सोचना

कुछ परोपकार के कार्य करते चलो 

कमजोरों की मदद सदा ही, न बड़े-बूढ़ों का अपमान करो ।।


चेहरे पर मुस्कान सदा ही

सबसे मीठी आवाज में बात करो  

धैर्य अपना कभी न खोना, सब सोच-विचारकर काम करो ।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational