सुख की तलाश
सुख की तलाश
सुख को ढूंढ रहा है इस का पता न जाने कोय
जिसने इसको पा लिया वह संत महात्मा होय
पैसे के दल दल मे तू धंसा जा रहा है
पाप के इस गर्त मे भी फंसा जा रहा है
अभी संभल जा कुछ तो पुण्य अपने नाम जमा
अच्छे अच्छे कर्म करके कुछ तो नाम कमा
कर्मो लेखा-जोखा ही जीवन है यह जान
अच्छे कर्म ही करते रहना है गीता का ज्ञान.
