सुहानी
सुहानी
जो हवा सी उड़ जाए
मैं वो सुहानी
जो कभी दिखे ना
जो हर परिस्थिति में
संभाल जाए
मैं वो सुहानी
जो कान्हा के प्यार
कि दीवानी हो
मैं वो सुहानी
बिन बोले सब कर जाएं
इस जग को एक
मीरा दिखला जाएं
मैं वो सुहानी
जो प्यार का पाठ सीखा जाए
मैं वो सुहानी।
बस वो सुहानी
जो बस सब सुहाना कर जाए।
