STORYMIRROR

सुबह का भुला

सुबह का भुला

1 min
289


सुबह का भुला

हुआ सवेरा

पंछी चहकने लगे

काम की तलाश में

युवा निकल पड़े


सूरज के साथ

शिक्षा तो पूरी

रोजगार के लाले पड़े

उम्र गुजरती रही

रोजगार ना मिला


घर के ताने,

शादी की चिंता

रोजगार नहीं

दम निकाल दिया

युवा जिंदगी का

गुस्सा ऊपर वाले पर

कोस रहा भाग्य को


शिक्षा के बावजूद

भटक रहा हैं

आज का युवा

तानों से त्रस्त होकर

निकल पड़ता है


निढ़ाल सूरज की तरह

थक जाते पांव

भूखे पेट और पथराई आंखे

ढूंढती रोजगार

मजबूर हालात


ले आते उसे उस घर में

जहां उसने कुछ बन जाने का

हौंसला दिखाया था कभी

माँ-बाप बुजुर्ग बीमार

उन्हें अब तो थी

सहारे की जरूरत


भले ही रोजगार ना मिला

उन्हें लगा कि

सुबह का भुला

शाम को घर वापस आगया

दर्द और जरूरत


बैसाखियों पर कितने ही

घरों में इसी तरह टिके।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract