STORYMIRROR

Chandanlal Bisen

Action

4  

Chandanlal Bisen

Action

सत्यशोधक

सत्यशोधक

1 min
246

सत्यशोधक महात्मा

कलियुग के महान आत्मा

थे ज्योतिराव महात्मा

वंचितोंको न्याय दिलाने

सत्यशोधक था जन्मा..


जो मानव हित में ना हो

ऐसी धर्मावस्था को नकार दिया

मानव के कल्याणार्थ

नये सिद्धांतोको जनम दिया..


नारियोंको शिक्षा देणे

खोल दिया पाठशाला

अनाथ आश्रम खोलकर

दिया विधवावोंको सहारा..


यह काम ना था आसान

फिर भी लक्ष्यपर लगाया निशाण

प्रबल मन कि इच्छा हो तो

पार होवे कार्य महान..


जब तक चांद-सूरज रहेगा

तब तक इनका स्मरण रहेगा

सदियों इतिहास के पन्नों में

ज्योतिबा नाम अमर रहेगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action