कोरोना
कोरोना
आया आया रे दृष्ट कोरोना
भगाव जल्दी से दृष्ट कोरोना
अपनी संस्कृति दिव्य संस्कृति
नहीं टिकेगी कोरोना विकृति
मनोबल तपोबल है भारी
होगी कोरोना कि हार करारी
जन जन कर्फ्यु अमल करेगी
कोरोना शृंखला खंडित करेगी
स्वच्छता कि ले के ढाल तलवार
कोरोना से युद्ध करेंगे आरपार
कर्फ्यु दिन भारतीयों का निर्धार
एक जूट होकर करेंगे प्रतिकार
हम भारतीयों का संकल्प नारा है
इस युद्ध में भारी विजय हमारा है
भारत माता कि जय जय जय
अब तो कोरोना कि नहीं है गय
हर भारतीयों सजग हो जावो
नियम का पालन करो कारावो
संपुष्ट करने यह विश्व महामारी
हर भारतीयों कि है जिम्मेदारी
भारत माता कि लगा के जयकारा
तन मन धन सेवा भाव से
कोरोना भगाव कार्य करो पूरा
