STORYMIRROR

Chandanlal Bisen

Inspirational

3  

Chandanlal Bisen

Inspirational

कोरोना

कोरोना

1 min
231

आया आया रे दृष्ट कोरोना

भगाव जल्दी से दृष्ट कोरोना

अपनी संस्कृति दिव्य संस्कृति

नहीं टिकेगी कोरोना विकृति

 मनोबल तपोबल है भारी

होगी कोरोना कि हार करारी

जन जन कर्फ्यु अमल करेगी

कोरोना शृंखला खंडित करेगी

स्वच्छता कि ले के ढाल तलवार

कोरोना से युद्ध करेंगे आरपार

कर्फ्यु दिन भारतीयों का निर्धार

एक जूट होकर करेंगे प्रतिकार

हम भारतीयों का संकल्प नारा है

इस युद्ध में भारी विजय हमारा है

भारत माता कि जय जय जय

अब तो कोरोना कि नहीं है गय

हर भारतीयों सजग हो जावो

नियम का पालन करो कारावो

संपुष्ट करने यह विश्व महामारी

हर भारतीयों कि है जिम्मेदारी

भारत माता कि लगा के जयकारा

तन मन धन सेवा भाव से 

कोरोना भगाव कार्य करो पूरा


  

     


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational