सपने
सपने


सोते वक़्त हम कुछ
ख्वाहिशें ले,कर सोते हैं
कुछ सपनें कुछ अरमान
यही सोचते हम सोते हैं
सपने कहा होते हैं सभी के पूरे,
बिन देखे सपने, लगे हम अधूरे
हमारे जीवन में सपनों का
बहुत,महत्व है।
जो भी सपने, देखते हैं
उन्हें पूरा करने की कोशिशें जरूर करते हैं
एक लक्ष्य, बना लेते हैं
और ज़िद को जीत में बदल देते हैं ,
जिसके लिए कठिन श्रम करना पड़ता है
हमें रास्तों में कई चुनोतियों का निडर होकर,
सापना करना पड़ता है
तब जाके सपने पूरे होते हैं
सपने देखना कोई बड़ी बात नही
लेकिन देख कर उन्हें
पूरा करना बड़ी बात है ।
क्योंकि सपने पूरे करने के लिये ही तो आते हैं
और ऐसा कोई सपना भी नही जो पूरा हो सके,
अगर हो सकता तो में अपने सपनों
को पंख लगा कर खुले आसमान में,
छोड़ देता और सारे सपने पूरे कर लेता।