सपना
सपना
खुद को मैं ने आइने के सामने खड़ा किया...
लोग कह रहे थे, के मैं मोटा हो गया हूं...
यहां तक के घर पर भी सब बोलने लगे...
जमाना स्लिम फिट का है...
अभी से कंट्रोल में रहो...
अभी से यह हाल है, तो शादी कौन करेगा...
खाने में तेल कम खाना...
वर्दिश करने की सलाह मिलने लगी...
खुद को अप टू डेट रखने की सुचनाएं मिलने लगी...
और फिर मेरी आंखें खुली...
सो जो रहा था...
सब सपना था...
फिर जा कर मैं आइने के सामने खड़ा हुआ...
मैंने पाया की मैं स्लिम फिट ही था।
