STORYMIRROR

Vani Karna

Inspirational

4  

Vani Karna

Inspirational

संवेन्दनशीलता

संवेन्दनशीलता

1 min
403

कहाँ है मानवता

कहाँ है संवेदनशीलता

चहुँ ओर बस भौतिकता

क्या यही है आधुनिकता

समय समाज सब कुछ बदला

मानव अपना मौलिक स्वभाव भी भूला

चेहरे पर उदासीनता

छिन्न भिन्न मानसिकता

गुम हुई मानवता

दम तोड़ती संवेदनशीलता

बिखरे रिश्ते टूटते भाईचारे

घर टूटा, टूटे मानव बेचारे

अपनो ने ही दिखाई संवेदनहीनता

किसलिए क्यों कर ये हीनता

हर ओर हाहाकार

लोभ मोह अहंकार

कुछ पल सोचे,विचारे हम

किस ओर जा रहे हम

रोक ले स्वयम को संवेदहीन होने से

युक्त करे स्वयं को दैवीय गुणों से

मानव होकर मानवता न गुमाये

संवेदनशीलता को अपनाये।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational