STORYMIRROR

Vani Karna

Others

4  

Vani Karna

Others

अनवरत!

अनवरत!

1 min
396


ख्वाहिशें सोने की हिरण सी

हम फंस ही जाते हैं लोभ में

फिर होती है शुरू अनगिनत

कोशिशें इससे मुक्त होने के, पर

हम उलझते जाते हैं इस व्यूह में

एक के बाद एक ख्वाहिश

पूरी होने की कामना के साथ

जीवन संतप्त हो जाता है

इच्छाओं की ये मकड़जाल

हमें उन्मुक्त जीने देती नहीं

एक मृगतृष्णा सी रहती है सदा

और इसके पीछे भागते हम

थक हार जाते हैं किसी मोड़ पर

थम जाते हैं किसी पड़ाव पर

और खुद को हवाले कर देते हैं

एक दूसरे अनजाने सफर के लिए

जो चलता है अनवरत ,अनवरत !



Rate this content
Log in