समय
समय


समय का एक अलग महत्तव
कभी किसी के लिए नहीं रुकता,
निरंतर एक ही रफ्तार से चलता,
चाहे राजा हो या फकीर,
ये नहीं किसी के अधीन।
जो इसका सदुपयोग करता,
ठीक समय पे मेहनत करता,
हमेशा सफलता की ओर अग्रसर होता,
और अच्छा नाम कमाता।
और जो टालमटोल करता,
कभी समय को नहीं देखता,
बहुत मुश्किल में पड़ जाता,
असफलता से टकराता।