STORYMIRROR

Vijaykant Verma

Inspirational

4  

Vijaykant Verma

Inspirational

समझौता

समझौता

1 min
507


यह जिंदगी क्या है..?

मानों गमों का एक दरिया

जहां जीना मुश्किल है

और मरना भी मुश्किल 


रास्ता सिर्फ एक है-

समझौता

जो समझौते के पथ पर चलते हैं

वो ही जीवन में आगे बढ़ पाते हैं

जो इस पथ का


अनुसरण नहीं कर पाते

उनकी राह अवरुद्ध हो जाती है

और उनकी जिंदगी

दुख का पर्याय बन जाती है


अगर इस जिंदगी में 

खुशहाल रहना है

तो पग पग पर समझौता

करना ही होगा


और अपनों से बड़ों के सम्मुख

झुकना ही होगा..!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational