STORYMIRROR

Gajanan Tupe

Tragedy

2  

Gajanan Tupe

Tragedy

सलामती की दुआ

सलामती की दुआ

1 min
176

जन्मों की खाई थी कसमें

खुशियों के गाये थे नगमें


वक्त ने करवट बदली  

तब मौसम जरा सा सर्द था


आँखों में सैलाब था

और दिल में दर्द था


अब जख्मों को गिन रहा हूँ 

और नज्मों को लिख रहा हूँ


बदले मिले जख्मों की दवा कर रहा हूँ

उनके सलामती की दुआ कर रहा हूँ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy