शशि
शशि
अनुसन्धान में लगे
वैज्ञानिक के लिए
उपग्रह है।
प्यार के रस में भीगे
प्रेमी के लिए
प्रियतमा का मुखड़ा है।
सृजन में लगे हुए
कलाकार के लिए
एक उपमा है ।
मिठास की तलाश करते
शिशु के लिए
मामा है।
स्त्री के लिए
उसे सदा सुहागन रखने वाला
देव है।
भूख से तड़पते
इंसान के लिए
एक बड़ी रोटी है।
जिसने जो चाहा
उसे वही मान लिया है।
लेकिन वह
दूर गगन में दृश्यमान शशि
तो एक ही है।
