STORYMIRROR

Priyanka Gupta

Abstract Inspirational

4  

Priyanka Gupta

Abstract Inspirational

शशि

शशि

1 min
161

अनुसन्धान में लगे

वैज्ञानिक के लिए

उपग्रह है।

प्यार के रस में भीगे

प्रेमी के लिए

प्रियतमा का मुखड़ा है।


सृजन में लगे हुए

कलाकार के लिए

एक उपमा है ।

मिठास की तलाश करते

शिशु के लिए

मामा है।


स्त्री के लिए

उसे सदा सुहागन रखने वाला

देव है।

भूख से तड़पते

इंसान के लिए

एक बड़ी रोटी है।


जिसने जो चाहा

उसे वही मान लिया है।

लेकिन वह

दूर गगन में दृश्यमान शशि

तो एक ही है।


साहित्याला गुण द्या
लॉग इन

Similar hindi poem from Abstract