शर्तें
शर्तें
जिंदगी शर्तों से नहीं चलती
प्यार से चलती है
प्यार से कोई भी इंसान
अपना हो जाता है।
और नफरत से अपना
भी बेगाना हो जाता
लेकिन कुछ लोग
यह बात नहीं समझ पाते।
और गलत लोगों को अपनाते हैं
और सही लोगों को ठुकरा जाते हैं
उनको यह मालूम नहीं होता
नीम दवाई और मिठाई
बीमारी के काम आते हैं।
