श्रीराम का जय -जय कार करें
श्रीराम का जय -जय कार करें
आओ मिलकर, राम राज्य का निर्माण करें,
बो कर खुशहाली, श्रीराम का जय-जय कार करें।
जन-जन में सदविचार-सदभाव का निर्माण करें,
नैतिक मूल्यों की देकर शिक्षा, श्रीराम का जय-जय कार करें।
दुष्प्रवृत्तियों के तम का मन से त्याग करें,
सद्प्रवृत्तियों का लेकर पाठ, श्रीराम का जय-जय कार करें।
पिता के वचन को शिरोधार्य करें,
पितृ भक्त श्रीराम, श्रीराम का जय-जय कार करें।
जन-जन में आदर-भाव का निर्माण करें,
भ्रातृप्रेम भरत जैसा, श्रीराम भक्त का जय-जय कार करें।
रामराज्य की वेला में सत्य का प्रकाश करें,
आदर्शों की बनकर मिशाल, श्रीराम का जय-जय कार करें।
जलाकर घर-घर में दीपक अंधकार का नाश करें,
नव युग के निर्माण में, श्रीराम का जय-जय कार करें।
मानव सेवा का संकल्प ही आत्मसात करें,
जीवन में कुछ लेकर आदर्श, श्रीराम का जय-जय कार करें।
