शिक्षक
शिक्षक
शिक्षक को मेरा नमन
मेरे शिक्षक,मेरा सम्मान ।
गुरु चरणों मे शतशत नमन
मेरे जीवन को संवारा आपने
मेरे जीवन को बनाया आपने
जीवन के सफर में हर प्रश्न को
कभी हंसकर तो कभी डांट कर हल किया आपने ।
मुझे नई दिशा दिखाई आपने
कैसे भूलूं मैं अपने गुरु को
मेरी हर अनुबुझी गुथी को
सुलझाया आपने
कैसे भूलूँ मैं अपने गुरु को ।
मेरे जीवन की नाव को पतवार बनकर किनारे लगाया तुमने
कैसे भूलूं मैं अपने गुरु को
मेरे जीवन के सफर को
नई राह दिखा दे तुम दुनिया की नजर में जहां पर हूं
बस आप की देन है।
कैसे भूलूं मैं अपने गुरु को
आपकी प्रेरणा ने मुझे आज एक अच्छा इंसान बना दिया
समाज में बैठने लायक बना दिया
कैसे भूलू में अपने गुरु को ।
आपको मेरा कोटि-कोटि नमन।
