STORYMIRROR

Ravi Sharma

Others

4  

Ravi Sharma

Others

प्यार

प्यार

1 min
361

शब्दों में क्या इजहार करूं प्यार का      

बड़ी लंबी कहानी है प्यार की ।           

प्रेमी जोड़े के मोहब्बत की कहानी है प्यार

प्रेमी जोड़े की तकरार की कहानी है प्यार  

दो हंसो के जोड़ों की कहानी है प्यार    

कहां से शुरू हुई ये कहानी कैसे बताऊं        

प्यार को परिभाषा में कैसे ढालू ।         

बड़ा पुराना है इतिहास इसका आदि से अनंत तक है यह सब प्यार की माया             

सा रे जहां मे चल रही है प्यार की कहानी |      

किसी ने प्यार का इजहार किया       

तो कोई प्यार का इजहार करता रह गया ।    

इसी प्यार के दामन मे बन्दी है दुनिया सारी |

किसी की मोहब्बत सिरे चढ़ी तो किसी की मुहब्बत चर्चा में चढ़ी । 

किसी के जीवन की दवा बन गया         

प्यार तो कोई प्यार के लिए दुआ मांगता ही रह गया ।    


Rate this content
Log in