बेरोजगारी
बेरोजगारी
1 min
201
बेरोजगारी ने मुझे दुनिया दिखा दी।
चकाचौंध दुनिया में मुझे मेरा मोल बता दिया
किस तरह यहां बेरोजगारी से मुक्ति के लिए चल रही है दौड़
कठिन परिश्रम और मेहनत से आगे बढ़ने का रास्ता दिखा गई मुझे बेरोजगारी।
प्रतिस्पर्धा की इस दौड़ में दूसरे से आगे बढ़ने का रास्ता दिखा गई बेरोजगारी।
मुझे पैसे का मोल बता गई बेरोजगारी।
मेरा अच्छा चाहने वाले मुझे बता गई बेरोजगारी।
काश दुनिया में किसी का ना होता बेरोजगारी से सामना।
कटीले रास्ते की तरह है बेरोजगारी जिससे हर इंसान निकालना चाहता है।
परिश्रम से अपनी मंजिल पाने की एक कड़ी है बेरोजगारी
मुझे इंसान बनने के लिए बहुत कुछ सिखा गई बेरोजगारी।
जीवन में मुझे बहुत कुछ सिखा गई बेरोजगार ।
