शिक्षक होने की अनिवार्य शर्त
शिक्षक होने की अनिवार्य शर्त
पूछा गया-
एक शिक्षक होने की
क्या है अनिवार्य शर्त ?
किसी ने कहा- शिक्षा की डिग्री
किसी ने भरपूर ज्ञान
किसी ने शिक्षण कला और
किसी ने कहा ये सब कुछ
पर सबसे खूबसूरत उत्तर देते हुए
कह गया कोई-
'जरूरी है उसमें
वयस्क होते हुए भी
जीवित हो एक बच्चा।'
(सभी शिक्षकों को नमन)