STORYMIRROR

Almass Chachuliya

Inspirational

4  

Almass Chachuliya

Inspirational

शिक्षक दिवस

शिक्षक दिवस

1 min
254

जीवन की अहम् कडी हैं, शिक्षक

जीवन में आगे बढ़ने कि प्रेरणा देते हैं,शिक्षक


नित-नए अक्षर सिखा कर

नित-नए अक्षर सिखा कर

हमें लिखना सिखाते हैं, शिक्षक


मानवता का हमें पाठ पढा़ते हैं, शिक्षक

हो दोपहरी धूप या हो मौसम ठंडी का,

अपने कर्तव्यों को निभाते जाते हैं, शिक्षक


सही और गलत का मार्ग सिखाते हैं, शिक्षक

दिपक की लौ कि तरह हर दिन जलकर,

हमारे जीवन को रोशन करते हैं, शिक्षक


देते हैं माता-पिता हमें जीवन

लेकिन हमारे जीवन को सवाँरते हैं, शिक्षक

माता और पिता के बाद

माता और पिता के बाद


जो आते हैं,वो हैं हमारे शिक्षक

ज्ञान की अनमोल पूँजी देकर,

उचाँइयों के शिखर तक पहुँचाते हैं, शिक्षक

योग्य और उज्ज्वल भविष्य बनाते हैं, शिक्षक।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational