STORYMIRROR

Pawanesh Thakurathi

Inspirational

4  

Pawanesh Thakurathi

Inspirational

शिक्षा व्यवसाय नहीं है

शिक्षा व्यवसाय नहीं है

1 min
391

किसी धन कुबेर की संपत्ति

व्यवसायी की आय नहीं है। 

शिक्षा व्यवसाय नहीं है।


शिक्षा तो जीवन धन है

ख़ुशियों का इक मधुबन है

मत तोलो इसे तराजू पर

मत बांधो इसे निज बाजू पर


सार्वजनिक है यह

इसे बनाओ ना व्यापार

राष्ट्र के नागरिकों का

मौलिक यह अधिकार


किसी राजा की जागीर

सलाहकार की राय नहीं है। 

शिक्षा व्यवसाय नहीं है।


पुरातन युग में शिक्षा सभी को

निशुल्क ही तो दी जाती थी

शिक्षा के बदले किसी से

धनराशि नहीं ली जाती थी


अब ज्ञान पर लक्ष्मी

भारी पड़ी जाती है

ऐसे में सद्बुद्धि 

भला किसे अब आती है


पैसा-पैसा-पैसा

सब पैसे का है तांडव

पैसे से हारे सभी

पांचों ज्ञानी पांडव


पूछे पवन कविराय

शिक्षा को निशुल्क बनाने का

क्या कोई उपाय नहीं है ? 

हाँ, शिक्षा व्यवसाय नहीं है। 

हाँ, शिक्षा व्यवसाय नहीं है। 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational