STORYMIRROR

Umesh Shukla

Inspirational

4  

Umesh Shukla

Inspirational

शिक्षा औ स्वास्थ्य मुफ्त करे

शिक्षा औ स्वास्थ्य मुफ्त करे

1 min
414


शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं 

सबके लिए मुफ्त करे सरकार

तब ही देशोन्नति में मदद दे

सकेगा देश का हर परिवार

जब हर घर में प्रबल हो जाएगी 

शिक्षा की स्वत:स्फूर्त ज्योति

दुनिया भर में बिखरने लगेगी

अकस्मात भारत की कीर्ति

अभी शिक्षा महंगी होती जा रही

भारत में साल दल साल चहुंओर

युवाओं के सपने टूटते जा रहे है

निराशा बढ़ती जा रही चारों ओर

शिक्षा को व्यवसायोन्मुख बनाने

पर देना होगा सरकारों को ध्यान

तभी भारत हासिल कर सकेगा 

फिर जगद गुरु का अहम सम्मान।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational