शिक्षा औ स्वास्थ्य मुफ्त करे
शिक्षा औ स्वास्थ्य मुफ्त करे
शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं
सबके लिए मुफ्त करे सरकार
तब ही देशोन्नति में मदद दे
सकेगा देश का हर परिवार
जब हर घर में प्रबल हो जाएगी
शिक्षा की स्वत:स्फूर्त ज्योति
दुनिया भर में बिखरने लगेगी
अकस्मात भारत की कीर्ति
अभी शिक्षा महंगी होती जा रही
भारत में साल दल साल चहुंओर
युवाओं के सपने टूटते जा रहे है
निराशा बढ़ती जा रही चारों ओर
शिक्षा को व्यवसायोन्मुख बनाने
पर देना होगा सरकारों को ध्यान
तभी भारत हासिल कर सकेगा
फिर जगद गुरु का अहम सम्मान।