STORYMIRROR

Everything will Be fine

Romance Tragedy

3  

Everything will Be fine

Romance Tragedy

शिकायत और रिश्ता

शिकायत और रिश्ता

1 min
392

हमेशा मेरी गलतियों से मुझे रूबरू कराते हो

कभी मेरी अच्छाइयों पर भी नजर डालो ना

और जितना तुम कहते हो क्या सच में 

इतना बुरा हूं मैं कभी अपने दिल से 

यह सवाल पूछोना ??? 

मैं कुछ मांगता तो नहीं तुमसे 

सिवाय तुम्हारे वक्त के 

महंगाई के इस जमाने में अब तुम्हारे

वक्त भी खरीदने होंगे क्या ??

गुनाह अगर मैंने की है तो 

गलतियां तुमने भी करी है

चलो अब छोड़ो 

यह शिकवा शिकायतें

के अब जैसा तुम चाहते हो वैसा ही होगा 

रिश्तो में यह दूरी बरकरार रहेगा 

बस अब कही सुनी माफ करना

हम जा रहे हैं हमें बस जाने देना !!!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance