शीर्षक - अभी बाकी है
शीर्षक - अभी बाकी है
उम्मीदें अभी खत्म नहीं हुई,
इंतजार अभी बाकी है।
अभी तो राह चुनी है हमने अपनी
हमारे इरादों का इम्तिहान अभी बाकी है।
पर्वत-पर्वत, लहर- लहर
आगे बढ़ने की चाह रही,
गलत- सही, सही -गलत
मन में सदा यह टीस रही
फिर भी लगता जीवन कुछ
भरा हुआ कुछ खाली है ।
उम्मीदें अभी खत्म नहीं हुई,
इंतजार अभी बाकी है ।।
शैल- छिद्र हैं दीर्घ- लघु कठिनाइयां
जीवन को कमजोर औ मजबूत करती।
आगे बढ़ता जीवन निरंतर
उद्वेगना है विकलता कभी विवशता
यह सब भी तो बाकी है,
उम्मीदें अभी खत्म नहीं हुई
इंतजार अभी बाकी है।।
मैं-तुम, तुम-मैं यही द्वंद्व
चलता निरंतर उत्सुक मन में
करुण- दारुण भरा हृदय में
ठेस लगी सदा इस तन में
फिर भी सुख- दुख जीवन में
आगे आना भी बाकी है,
उम्मीदें अभी खत्म नहीं हुई
इंतजार अभी बाकी है।।
अपमानों के घेरे में
अरमानों के डेरे में
जीवन का संघर्ष चल रहा
फिर भी यह उम्मीद पाले मन
सम्मान बहुत मिला है थोड़ा
शायद और कुछ बाकी है,
उम्मीदें अभी खत्म नहीं हुई
इंतजार अभी बाकी है।।
जीवन यापन तौर- तरीका
जो सीख लिया सो सीख लिया
जिंदगी कट रही या काट लेंगे
ऐसे जीना दुश्वार हुआ
फिर भी जीना सीख लिया
मरना अभी भी बाकी है,
उम्मीदें अभी खत्म नहीं हुई
इंतजार अभी बाकी है।
इंतजार अभी बाकी है।।
